गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के सोनवलिया में ध्वस्त रिटायर्ड सारण तटबंध का निर्माण फिर हुआ शुरू
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के सोनवलिया गांव के समीप दो जगहों पर बाढ़ से ध्वस्त सारण रिटायर्ड तटबंध का निर्माण फिर शुरू हो गया है। यास तूफान और तेज बारिश को लेकर सोनवलिया पश्चिम टोला तथा सोनवलिया काली स्थान के पास तटबंध का निर्माण फिर शुरू होने से ग्रामीण बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य से संतुष्ट दिख रहे हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष 24 जुलाई को गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पकहां गांव में जमीनदारी बांध टूटने के बाद कृतपुरा गांव के समीप सारण मुख्य तटबंध टूट गया था। सारण मुख्य तटबंध टूटने के बाद सारण रिटायर्ड बांध सोनवलिया गांव के समीप एक किलोमीटर में दो जगहों पर ध्वस्त हो गया था। इससे सैकड़ों घर बाढ़ के पानी में बह गए थे। पिछले महीने तटबंध की मरम्मत शुरू हुई थी। लेकिन महज एक सप्ताह तक काम चलने के बाद यास तूफान और तेज बारिश को लेकर कार्य बंद कर दिया गया था। 15 जून तक तटबंध निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की आशंका को लेकर ग्रामीण सहमे नजर आ रहे थे। सोमवार से फिर तटबंध निर्माण शुरू होने से ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।