गोपालगंज: बुजुर्ग एवं दिव्यांग नागरिकों को उनके घरों के पास कराई जाएगी कोविड-19 का टीकाकरण
गोपालगंज: बुजुर्गों एवं दिव्यांग नागरिकों को उनके घरों के पास लगाई जाएगी करोना कि वैक्सीन। बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों के लिए कोरोना टीकाकरण को और आसान बनाने के लिए 60 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांगों के लिए नियर टू होम कोविड-19 सेंटर बनाने हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किया है । नियर टू होम(घर के पास ) कोविड-19 सेंटर की व्यवस्था के तहत समुदाय आधारित लचीला और जंन केंद्रित दृष्टिकोण का पालन करेगा। जिससे कोरोना टीकाकरण केंद्रों को घरों के करीब लाया जा सकेगा।
इसके पीछे तकनीकी विशेषज्ञ समिति का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों एवं विकलांग लोगों की शारीरिक स्थिति के कारण यह फैसला लिया गया है।कोविड-19 को खोलने के संबंध में बताया गया है कि इसके तहत सामुदायिक केंद्र आरडब्ल्यूए केंद्र , ग्रुप हाउसिंग सोसायटी सेंटर, पंचायत घर, स्कूल भवन आदि में टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। वैसे सभी 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिक जिनको अभी तक करोना की वैक्सीन की प्रथम खुराक नहीं लगी है या दूसरी खुराक अभी लगनी बाकी है और विशेष रूप से दिव्यांग नागरिकों को घरों के पास कोविड-19 भैक्सीन सेंटर में करोना टीकाकरण हेतु शामिल किया जाएगा। जबकि अन्य सभी आयु समूहों नागरिकों के लिए टीकाकरण मौजूदा टीकाकरण के केन्द्रों पर ही जारी रहेगा।