गोपालगंज उत्पाद विभाग टीम ने वाहन जांच के दौरान शराब के साथ स्कॉर्पियो व टाटा सूमो किया जब्त
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी व एक टाटा सूमो गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी व उत्तर प्रदेश निर्मित देशी शराब बरामद किया है। जिसे दरभंगा व गोपालगंज के माझा ले जाया जा रहा था।
बताया जाता है की उत्पाद विभाग की टीम बलथरी बैरियर पर वाहनों की जांच कर रही थी। तभी शक के आधार पर टीम ने एक स्कार्पियो को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देख स्क्रोपियो चालक गाडी लेकर भागने लगा। तत्काल उत्पाद इंस्पेक्टर प्रकाश चन्द, दरोगा राजेश कुमार धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ पीछा कर सासामुसा में घेरा बंदी कर 23 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दरभंगा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जो शराब लेकर दरभंगा जा रहा था। गिरफ्तार दोनों तस्कर अमरजीत कुमार और मिथुन कुमार बताए जा रहे हैं।
वही दोपहर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक टाटा सूमो गाड़ी से लगभग 40 पेटी उत्तर प्रदेश निर्मित बंटी बबली देशी शराब बरामद करते हुए आरा जिला के सहाय थाना के गौड़ीया गांव के नवीन कुमार गौतम को गिरफ्तार कर लिया। पूछ ताछ में उक्त तस्कर ने बताया कि वह कुशीनगर जिले के परसौनी शराब दुकान से शराब लेकर जारहा था। गिरफ्तार तस्करों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।