गोपालगंज: कुचायकोट के सासामुसा में अधिकारियों ने चलाया वाहन व मास्क जांच अभियान, हड़कंप
गोपालगंज: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कुचायकोट पुलिस ने कार्यवाई तेज कर दिया हैं। कुचायकोट बीडीओ वैभव शुक्ल, सीओ उज्ज्वल कुमार चौबे व थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में सासामुसा भाठवा जलालपुर बाज़ारो में वाहन व मास्क जांच की गयी। जांच में गाड़ी की डिक्की, हेमलेट, इंसोरेंस, ड्रावरिंग लाइसेंस आदि की जांच की गई। पुलिस टीम ने मास्क नहीं लगाने वालों को उठक बैठक भी कराया गया। हर गांव- देहात क्षेत्रों के दुकानो पर मास्क की जांच की गई।
अधिकारियों ने कहा कि दुकान चलाते हुए पकड़े गये तो दुकान सील किया जायेगा। सरकार के गाइडलाइन को हर हाल में पालन करना होगा। बिना मास्क लगाए हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य हैं। जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। दुकानदार बिना मास्क लगाये पकड़े गए तो दुकान को सील कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।