गोपालगंज में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट, माईकिंग कर किया जा रहा है जागरूक
गोपालगंज में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामले को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। यहां जिला प्रशासन के द्वारा रोज माइक के जरिए लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। लोगों को घर से बाहर नही निकलने के लिए आगाह किया जा रहा है। और इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की भी अपील की जा रहा है।
गोपालगंज के सदर सीओ विजय कुमार सिंह, सदर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर के द्वारा रोजाना गोपालगंज शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में माइक के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि लोग सख्ती से लॉक डाउन का पालन करें। घरों से बाहर ना निकले।
सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने माइक के जरिए कहा कि कोरोना मानव जीवन के लिए खतरनाक है। घर से बाहर निकलना लोगो के लिए घातक साबित हो सकता है। इसलिए लोग घरों में रहे और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करे।