गोपालगंज सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के समानांतर ट्रॉमा सेंटर में भी भर्ती किये जा रहे है मरीज़
गोपालगंज: बिहार के कई जिलों में जहां कोरोना और सामान्य गंभीर मरीजों को भर्ती कराने के लिए बेड की कमी है। वही गोपालगंज में कोविड-19 से संक्रमित मरीजो के अलावा अन्य गंभीर रूप से बीमार मरीजो के लिए भी बेड की कोई कमी नहीं है। यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर की मात्रा भी पर्याप्त है। इसके साथ ही यहां सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के समानांतर ट्रॉमा सेंटर में भी इमरजेंसी मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है की गोपालगंज के हथुआ कोविड केअर सेंटर और थावे कोविड केअर सेंटर में जहां 500 से ज्यादा क्षमता वाले अस्पताल बनाए गए हैं। जहा गोपालन में 243 कोरोना संक्रमित मरीजो को भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में भी इमरजेंसी वार्ड के अलावा ट्रॉमा सेंटर में दो दर्जन से ज्यादा मरीजों को भर्ती कराया गया है। इन मरीजों को मिलने वाली दवाएं, ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
मरीज के परिजन धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि उन्हें 40% दवाएं मुफ्त में मिल जा रही हैं और उन्हें ऑक्सीजन भी जरूरत पड़ने पर समय पर मिल जा रहा है। ऑक्सीजन पहुंचाने वाले स्टाफ मुकेश कुमार का कहना है कि ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन सप्लाई चैंबर बनाया गया है। जो सभी बेड पर सप्लाई होता है। यहां मजिस्ट्रेट की निगरानी में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है।