गोपालगंज के पंचदेवरी में प्रशासन के उदासीनता के कारण खुल रही गैर जरूरी सामानों के दुकान
गोपालगंज में पंचदेवरी प्रखंड के पंचदेवरी बाजार में जगह-जगह फल व सब्जी के अनगिनत ठेले लगे हैं। कोई खरीद रहा है तो कोई बेच रहा है। इसी के आड़ में गैर जरूरी सामानों के दुकान भी खुल रही है। गैर्दरिंग इस कदर कि सोशल डिस्टेंसिंग का किसी को ख्याल नहीं। जबकि सरकार व प्रशासन लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आमजनों से अपील कर रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि बाजार से 50 मीटर दूरी पर प्रखंड मुख्यालय व पिकेट जहां पुलिस का पहरा रहता है और उसके बाद भी बाजार में भीड़ लगी है।
पंचदेवरी में निकलने वाले कुछ लोगों की मास्क की उदासीनता से संक्रमण की स्थिति खतरनाक हालात पैदा कर सकती है। हालांकि, पुलिस की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना किया जा रहा है, बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। जागरूकता के अभाव में वे संक्रमण को न्यौता दे रहे हैं। प्रशासन की उदासिनता के कारण कोई सोशल डिस्टेंस या सावधानी नहीं बरती जा रही है। जिसके कारण किसी अनहोनी की आशंका से आम लोग सहमे हुए हैं। अगर जल्द ही सिस्टम में सुधार नहीं किया गया तो आने वाले समय में भयावह स्थिति होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक होना होगा और आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग करना होगा।
वहीं पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा की बेवजह मोटरसाइकिल लेकर घुमने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। जिला पदाधिकारी से निर्गत गाइडलाइन के अनुसार हीं दुकाने खुलेगीं। उल्लघंन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। बिना मास्क के बाहर नहीं घुमे।