गोपालगंज: फोर एस बाइक का दो साल बाद भी नही मिला नम्बर, ग्राहकों ने किया हीरो एजेंसी पर प्रदर्शन
गोपालगंज सदर प्रखंड के बंजारी एनएच-27 स्थित हीरो एजेंसी पर ग्राहकों ने बाइक के नम्बर 2 वर्ष तक नही मिलने के कारण जबदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों और ग्राहकों के बीच हल्की नोक झोक भी हुई। इसके बाद एजेंसी के पदाधिकारियों ने ग्राहकों को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया।
दरअसल हीरो एजेंसी द्वारा पिछले दो वर्ष पहले फोर एस बाइक की विक्री की गई थी। लेकिन ग्राहकों को अभी तक गाडी का नम्बर नही दिया गया। देखते ही देखते 2 वर्ष गुजर गए बावजूद अभी तक किसी बाइक ग्राहक को बाइक का नम्बर नही मिल सका जिससे ग्राहकों को हर जगह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही पुलिस द्वारा चलान काट कर पैसे भी ली जा रही है। जिससे परेशान होकर बाइक ग्राहक आज सदर प्रखंड के चैंपट्टी स्थित हीरो एजेंसी में जमकर प्रदर्शन किया।
ग्राहकों का कहना है कि बार बार हम लोगो को दौड़ाया जा रहा है। लेकिन दौड़ते दौड़ते 2 साल बीत गए अब कहा जा रहा है कि बाइक लौटा कर आधा पैसा ले लीजिए। ऐसे में दो साल की बाइक के लिए हम लोगो को आधा पैसा दिया जा रहा है। जिसे हमलोग लेने में असमर्थ है।
वही कम्पनी के मैनेजर का कहना है कि परिवहन विभाग और प्रशासन से मिल कर ऐसे बाइक चालको को परेशान न करने की वार्ता की जाएगी।