गोपालगंज: रिश्वत मांगने के मामले में अंचल पदाधिकारी समेत 7 लोगों के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दर्ज
गोपालगंज में चार लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में पंचदेवरी अंचल पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, प्रधान सहायक सहित 7 लोगों के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कटेया थाने के पंचदेवरी गांव के दीपक कुमार श्रीवास्तव ने तत्कालीन अंचल पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार तिवारी, अंचल निरीक्षक राम सुरेश प्रसाद, प्रधान लिपिक पाशुपति सिंह, आदेशपाल राजेश कुमार सहित 7 लोगो को आरोपित करते हुए चार लाख रुपये रिश्वत मांगने तथा नहीं देने पर उसे मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है ।
परिवादी का कहना है कि परिवादी का जमीन खाता नं-210, खेसरा नं-744 रकबा-10 कठा 15 धुर जमीन उनके पूर्वज रामबनसी लाल, रामऔतार लाल वो चन्द्रिका प्रसाद के नाम से हाल सर्वे खतियान में दर्ज है। प्रधान लिपिक दो लाख रुपया रिश्वत लेकर गोरख रावत एवं मनोज देवी को बंदोबस्त कर दिया है तथा इससे संबंधित फईल उप समाहर्ता, भूमि सुधार के यहां भेजा है। परिवादी को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने समाहर्त, डीसीएलआर को आवेदन दिया। जब आरोपितों को इस आवेदन पत्र की जानकारी हुई तो उसे ऑफिस में बुलवाये तथा उससे चार लाख रुपये रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने से इन्कार करने पर सभी आरोपित उसे मारपीट कर घायल कर दिये तथा उसके पॉकेट से बीस हजार रुपये निकाल लिये। परिवादी थाना में सूचना दिया परन्तु दरोगा जी केश नहीं दर्ज किये जिससे उन्हें कोर्ट में परिवाद दाखिल करना पड़ा है।
.