गोपालगंज: नशा खुरानी गिरोह का बढ़ता आतंक, जम्मू से कमाकर घर लौट रहे एक युवक को बनाया शिकार
गोपालगंज और सीवान में हाल के दिनों में नशा खुरानी गिरोह का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। यहां पर नशाखुरानी गिरोह के अपराधियों ने जम्मू से कमाकर घर लौट रहे एक युवक को नशा खिलाकर उसके पास रखें हजार रुपये नगदी, महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन और कीमती सामान लेकर फरार हो गये और बेहोशी की हालत में युवक को सीवान में सड़क के किनारे छोड़ कर फरार हो गए।
पीड़ित युवक के परिजनों के मुताबिक सीवान पुलिस ने इसकी सूचना गोपालगंज के यादोपुर पुलिस को दी। जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित को गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पीड़ित युवक का नाम विक्रम पटेल है। और वह यादोंपुर के विशुनपुर गांव के निवासी स्व बंका पटेल का पुत्र है।
पीड़ित के भाई प्रमोद पटेल ने बताया कि उनका 21 वर्षीय भाई विक्रम पटेल जम्मू में मजदूरी करता है। वह जम्मू से छुट्टी लेकर ट्रेन से गोपालगंज आ रहा था। इसी दौरान सीवान में ट्रेन से उतरने के बाद नशा खुरानी गिरोह ने उसे नशा खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर बेहोशी की हालत में उसके पास रखे कीमती सामान, कपड़े, बैग, हजारों रुपये नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए। युवक को लूटने के बाद उसे सड़क किनारे फेककर फरार हो गए। बाद में यादोपुर पुलिस की सूचना के बाद पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत अभी भी वैसे ही बनी हुई है।
बता दे कि हाल के दिनों में गोपालगंज और सीवान में नशाखुरानी गिरोह का आतंक बढ़ गया है।