ममता के करीबी नेता फिरहाद हकीम ने कोलकाता के ‘गार्डन रीच’ को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’
पश्चिम बंगाल में आज हो रहे पांचवें चरण के मतदान से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के नेता फिरहाद हकीम ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए। चुनाव की सरगर्मी बढ़ते-बढ़ते यहाँ तक पहुँच गई की ममता के इस नेता की ज़बान फिसल गई और उसने 24 परगना जिले के विधानसभा क्षेत्र ‘गार्डन रीच’ को मिनी पाकिस्तान कह डाला। इतना ही नही, उन्होंने ये बात द डॉन की रिपोर्टर मलीहा हामिद सिद्दीकी से गार्डन रीच इलाके में रैली के दौरान कही।
हाकिम ने इस महिला रिपोर्टर से रैली के दौरान बोलते हुए कहा कि ‘आप हमारे साथ आइये, हम आपको कोलकाता के मिनी पाकिस्तान में ले चलते हैं।’ इस बात पर जब दुसरे पत्रकारों ने सवाल किये, तो उन्होंने कहा कि ‘आप सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश ना करें। मैं इस मुद्दे पर ज्यादा नहीं बोलूंगा।’ इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी चार बार पाकिस्तान जा सकते हैं, तो मैंने अगर किसी इलाके को मिनी पाकिस्तान कह दिया, तो क्या फर्क पड़ता है?
इस बयान को हाकिम के क्षेत्र से लड़ रहे बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। फिलहाल इस बात पर ममता बैनर्जी की सरकार को भरी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि इस बात पर ममता बैनर्जी की ओर से कोई बयान नही आया है।