उत्तर प्रदेशदेश

मथुरा हिंसा में लापरवाही बरतने वाले SSP राकेश कुमार और डीएम को हटाया गया

मथुरा हिंसा कांड पर एक्शन लेते हुए अब आखिरकार यूपी की अखिलेश सरकार ने वहां के एसएसपी राकेश कुमार और डीएम और दोनों को हटा दिया है। इन दोनों पर इन पूरी घटना में लापरवाही के आरोप लग रहे थे। गौरतलब है कि मथुरा के जवाहर बाग में गुरुवार को हुई इस हिंसा में दो पुलिस अधिकारी सहित 29 लोगों की जान गईइस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प से निपटने में तालमेल की कमी दिखी और इसके चलते मथुरा के जिलाधिकारी राजेश कुमार पर लापरवाही के आरोप लग रहे थे।  फिलहाल इस हिंसा की जांच अलीगढ़ के डिविजनल कमिश्नर चंद्रकांत कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। वहीं दूसरी ओर मथुरा हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं। ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर यूपी के सीएम अखिलेश यादव जांच की सिफारिश करते हैं तो वे सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!