गोपालगंज में बेखौफ चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपये के गहने और नगदी उड़ाई
गोपालगंज में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। यहां बेखौफ चोरों ने घर का ताला तोड़कर जहां करीब 15 लाख रुपये के गहने और दो लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली है। वही चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात नगर थाना के हरखुआ गांव की है। पीड़ित गृहस्वामी का नाम मुखीप्रसाद श्रीवास्तव है।
बताया जाता है कि मुखीप्रसाद श्रीवास्तव अपने घर का ताला बंद कर दिल्ली में गए हुए है। इसी दौरान बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का बाहर का ताला तोड़कर घर में रखे करीब 15 लाख के गहने करीब डेढ़ से 2 लाख रुपये नगदी सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली है।
इसकी जानकारी पड़ोसियों को आज तब मिली जब घर का नौकर गेट का ताला टूटा हुआ देखा और इसकी सूचना पड़ोसियों को दी।
पड़ोसियों ने इसकी सूचना गृह स्वामी को दे दी है । और इसके साथ ही नगर थाना पुलिस को भी दे दी गई है। नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
पड़ोसी रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके बगल में जिस घर में चोरी हुई है। वह उनके चचेरे भाई हैं मुखी प्रसाद श्रीवास्तव का है। वे दिल्ली में रहते हैं । और उन्हें भी चोरी की वारदात की जानकारी दे दी गई है।