गोपालगंज उत्पाद विभाग ने तेल टैंकर की चैम्बर में छुपाकर रखी गयी शराब की बड़ी खेप किया जब्त
गोपालगंज में उत्पाद विभाग और पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। शराब तस्कर रोज नए तरीके से शराब की तस्करी कर रहे है। इस बार उत्पाद विभाग ने तेल टैंकर की चैम्बर में छुपाकर रखी गयी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 30 लाख रूपये से ज्यादा की आंकी गयी है। वही इस मामले में उत्पाद विभाग ने दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर की है।
उत्पाद निरीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि कल रात को यूपी की सीमा से आने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी। इसी तलाशी के दौरान हरियाणा नम्बर की एक तेल टैंकर की जाँच की गयी। जाँच के दौरान टैंकर चालक ने बताया कि टैकर खाली है और उसमे कुछ भी नहीं है। लेकिन ट्रक के ओवरलोड होने के शक पर जब टैंकर की जाँच की गयी तो उसमे चैम्बर बनाकर करीब 300 कार्टन से ज्यादा शराब रखी गयी थी। पूछताछ के बाद ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों हरियाणा के रहने वाले है।
बताया जाता है इस टैंकर में रखी शराब की तस्करी मुजफ्फरपुर के लिए की जा रही थी। बहरहाल बरामद शराब की गिनती की जा रही है। जबकि गिरफ्तार आरोपिओ से मुख्य कारोबारी के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।