गोपालगंज में भी शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के नामांकन के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान
गोपालगंज: पूरे बिहार की तरह गोपालगंज में भी प्रवेशोत्सव यानी शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 6 वर्ष से ऊपर के वैसे सभी बच्चों का प्राइमरी स्कूलों में नामांकन कराया जाएगा। जो पढ़ने के योग्य हैं। इसको लेकर गोपालगंज में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ये बातें गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
डीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत वैसे बच्चों पर फोकस रहेगा जिनकी उम्र 6 साल से ज्यादा हो गई है। और अभी तक उन बच्चों का स्कूलों में नामांकन तक नहीं हुआ है। उन सभी बच्चों को प्राइमरी स्कूल में नामांकन कराया जाएगा। इसके अलावा वैसे बच्चों की सूची तैयार की जाएगी जो किसी कारण से स्कूल से ड्रॉप आउट हो गए है। वैसे बच्चों को भी स्कूल में दोबारा भेजने के लिए मोटिवेशनल अभियान चलाया जाएगा।
डीएम ने कहा कि नामाकन के इस विशेष अभियान को लेकर जिले में 8 मार्च से लेकर 17 मार्च तक कला जत्था का आयोजन किया जाएगा। जो गांव-गांव में जाकर बच्चों को और अभिभावकों को स्कूल में नामांकन के लिए प्रेरित करेगा। इसके साथ ही 8 मार्च को जिले में प्रखंड स्तर पर रैली निकाली जाएगी। 9 मार्च को स्कूलों में शिक्षा समिति की बैठक होगी और इसके साथ ही रंगोली का भी आयोजन किया जाएगा।