गोपालगंज

गोपालगंज के कटेया प्रखंड परिसर में समग्र ग्राम विकास कृषक क्लब द्वारा किया गया आमरण अनशन

गोपालगंज के कटेया प्रखंड परिसर में समग्र ग्राम विकास कृषक क्लब द्वारा अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा है। जिसकी सूचना बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि चंद्रेजीत शर्मा द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी गई है।

विदित हो कि 3 सूत्री मांगों कटेया भागीपट्टी समउर रोड सन 2018 से निर्माणाधीन है, लेकिन सड़क में पड़ने वाले अमवा, कवलरही, बभनी एवं दमकी गांव में खंडहर में तब्दील रोड को अविलम्ब पुरा कराने, कटेया महुआपाटन रुद्रपुर रोड में अधूरी छोड़ी गई पिच शीघ्र पूरा कराने एवं मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम की उठाने की मांग की गई है। जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखे गई थी। लेकिन उसके अनुपालन नहीं होने पर रुद्रपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि चंद्रजीत शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कायकर्ता बुधवार को 11:00 बजे दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।

वहीं अनशन पर बैठने के कुछ देर बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश चौबे अनशन कारियों से मिलकर कहा कि आपकी मांगों को संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दी गई है। उनके द्वारा जैसा निर्देश प्राप्त होगा आपको सूचित किया जाएगा।

अनशन पर मुख्य रूप से चंद्रजीत शर्मा, सुखारी भगत, धर्मेंद्र प्रसाद, विजेंद्र यादव, प्रदीप कुमार ठाकुर, श्रवण यादव, अच्छेलाल माझी एवं बृजेश कुमार पांडेय बैठे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!