गोपालगंज

गोपालगंज: बड़ाहड़ा पैक्स अध्यक्ष के चुनाव स्थगित होने पर पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने जताई आपत्ति

गोपालगंज के कुचायकोट के बड़हड़ा पैक्स अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीति थमने का नाम नही ले रहा है। यहां पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश पासवान ने जहां बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को पत्र लिखकर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष पर लाखो रुपये गबन और पैसे की अनियमितता का आरोप लगाया था। वही इस आरोप के आलोक में पैक्स चुनाव नियमावली के तहत वर्तमान पैक्स अध्यक्ष व प्रत्याशी महेश राय का नामांकन रद्द करने की मांग की थी। जिसके बाद बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स के मतदान से दो दिन पहले 13 फरवरी को कुचायकोट के बड़ाहड़ा पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित कर दिया था। इस चुनाव के स्थगित होने के बाद आक सोमवार को पूर्व विधायक व पूर्व जदयू प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह ने राज्य निर्वाचन प्राधिकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।

मंजीत सिंह ने कहा कि इस आदेश के खिलाफ वे पटना हाई कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राधिकार से इस तरह की उम्मीद नही की जा सकती थी। मंजीत सिंह ने कहा कि संयुक्त सचिव ने इस मामले की जांच के लिए रिटर्निंग अफसर से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद निर्वाचन आयोग के द्वारा उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया गया था। फिर अचानक बिना कोई कारण बताए 13 फरवरी को बड़ाहड़ा पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दबाव में किया गया है। मंजीत सिंह ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी का नाम लिए बिना उनके ऊपर राजनीतिक हस्तक्षेप करने और गलत तरीके से कुचायकोट के बड़ाहड़ा पैक्स का चुनाव रद्द कराने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!