गोपालगंज में दो डीसीएम ट्रकों की सीधी टक्कर, ट्रक में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा सेवादार घायल
गोपालगंज में दो ट्रकों की सीधी टक्कर में एक दर्जन से ज्यादा सेवादार घायल हो गए। वही सभी घायलों को बरौली पीएचसी और सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है। जिसमे एक की हालत नाजुक है। घटना बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा पेट्रोल पंप के पास एनएच 27 पर हुई है।
बताया जाता है कि पटना से सेवादारों के एक जत्थे को लेकर आ रहे डीसीएम ट्रक साइड लेने के दौरान दूसरे ट्रक से भिड़ गया। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा सिख समुदाय के सेवादार घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
घायल सेवादारों ने बताया कि वे पटना साहिब गुरुद्वारा से सेवा करके वापस अपने घर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी लौट रहे थे। सभी सेवादार डीसीएम ट्रक में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इस ट्रक में विभिन्न गांव से लगभग 3 दर्जन लोग सवार थे। तभी बरौली के सोनबरसा पेट्रोल पंप के पास एनएच 27 पर दूसरी डीसीएम गाड़ी खड़ी थी और साइड लेने के दौरान इस ट्रक से भिड़न्त हो गया। जिससे ट्रक में बैठे डेढ़ दर्जन सेवादार घायल हो गए। इनमें एक की स्थिति गंभीर है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी और सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
इस घटना में जसविंदर सिंह, अमृत सिंह, बलबीर सिंह, और हरभजन सिंह सहित 8 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बाकी के लोग बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं।