गोपालगंज: 4 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के मामले में प्राथमिकी हुई दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित बच्चे के पिता ने अपने ही गांव के एक युवक के विरुद्ध घर से बहला फुसलाकर नजदीक के विद्यालय में ले जाकर अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।