गोपालगंज: हेलमेटमैन की ओर से आयोजित हुआ मैराथन दौड़, कलेक्ट्रेट से शुरू हुआ ‘रन फॉर सेफ्टी’
गोपालगंज: सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता अभियान के तहत आयोजित ‘रन फॉर सेफ्टी’ में रविवार को सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। दौड़ समाहरणालय से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मांर्गों से होकर कलेक्ट्रेट पर जाकर समाप्त हुई। ‘रन फॉर सेफ्टी’ को एडीएम बीरेंद्र प्रसाद, डीटीओ प्रमोद कुमार, एसडीओ उपेंद्र पाल, डीपीओ शम्स जावेद, एनडीसी अनंत कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं समेत कई अन्य लोगो ने हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर, पोस्टर के साथ दौड़ लगायी। हेलमेटमैन शाहिद इमाम की ओर से आयोजित ‘रन फॉर सेफ्टी’ में बैनर, पोस्टर के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा था।
समारोह में अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। साथ ही उपस्थित लोगों को हेलमेटमैन ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ दिलायी। शपथ के दौरान लोगों से कहा गया कि भारत मेरा देश है, हादसे रहित राष्ट्र का निर्माण करना मेरा परम कर्तव्य है. मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं कर्तव्यनिष्ठ वाहन चालक बनकर अपने माता-पिता, गुरुजनों, समाज व राष्ट्र का विश्व में गौरव बढ़ाऊंगा। सड़क का उपयोग करते समय यातायात नियमों व संकेतों का पालन करूंगा तथा हर संभव यह प्रयास करूंगा कि मुझसे कोई दुर्घटना न हो। मैं कोई भी वाहन लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस व इंश्योरेंस के बिना नहीं चलाऊंगा।