गोपालगंज के बस चालक का नेपाल में हुआ मृत्यु, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाने के शंकरपुर गांव निवासी बस चालक मदन साह की नेपाल के लहान में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. नेपाल से मृतक का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.
घटना के संबंध में बताया गया कि नेपाल के लहान के लिए नेत्र रोगियों से भरी बस लेकर मदन साह सोमवार को गए थे. लेकिन परिजनों को अचानक चालक मदन साह की मौत की सूचना मिली. परिजन जब शव लेने लहान पहुंचे तो मृतक का पोस्टमार्टम पहले से ही करा कर शव रखा गया था. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मदन शाह के परिजनों का आरोप है कि उनको बस मालिक मदन दुबे और उनके दो करीबी लोगों द्वारा नेपाल जाने के क्रम में खाना में जहर देकर मार डाला गया है. परिजनों ने बताया कि मृत्य चालक मदन साह अपने गांव शंकरपुर से एक आंख के मरीजों को लेकर नेपाल के लहान में जा रहा था. जहां आंखों का ऑपरेशन किया जाता है. इसी क्रम में मदन साह के रुपए हड़पने के लिए एक साजिश के तहत बनकटी गांव के बस मालिक मदन दुबे ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर रविवार की रात खाना में जहर दे दिया, जिससे मदन शाह की मौत हो गई.
बिना परिजनों को सूचना दिए मदन शाह के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया और शव को लवकहां बॉर्डर पर छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गया.
फिलहाल शव घर पहुंचते ही पत्नी जगमातो देवी, बेटी किरण, भतीजी पुजा सहित अन्य परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. मृतक के दो पुत्र हरेराम साह तथा कृष्णा साह बाहर रहकर मेहनत -मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने भी पहुंच कर मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना चाहे जो हो लेकिन नेपाल में घटी है, वहां की पुलिस से सम्पर्क होने के बाद हीं हकिकत सामनें आ सकता है.