गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
गोपालगंज में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया। इस मौके पर जिले के सभी अनुमंडलों के एसडीएम, एसडीपीओ और सभी थानों के थानाध्यक्ष और बीडीओ मौजूद थे। बैठक का आयोजन जिला समाहरणालय के मीटिंग हॉल में किया गया था।
इस बैठक में सरस्वती पूजा के दिन और विसर्जन के समय किसी भी तरह के डीजे या ऑर्केस्ट्रा के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय गया है। इसके साथ ही सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट को तैनात करने का निर्णय लिया गया है।
डीएम ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों और प्रखंड विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सरस्वती पूजा के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि पूजा समिति लाइसेंसी धारकों को ही मूर्ति बैठाने का आदेश दिया गया है। और इसके लिए अनुमंडल स्तर पर अधिकारियों से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।