गोपालगंज: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा कैंप लगाकर ग्राहकों को वित्तीय साक्षरता की दी गई जानकारी
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के इंद्रानगर में शुक्रवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने के साथ ही बैंकों से ऋण प्राप्त करने, समय समय पर जमा करने, जिनका खाता नही है, खाता खुलवाने और साहूकारों के शोषण से बचने की जानकारियां दी।
शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि ग्राहक बैंक से ऋण प्राप्त कर कृषि के अलावे अन्य रोजगार सृजन भी कर सकते हैं। वही आयोजित शिविर में वित्तीय सलाहकार आर के मिश्र, जिला समन्वयक कुमार प्रत्युष सिन्हा द्वारा भी ग्रामीण एवं ग्राहकों को बैंक द्वारा चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी।
वही बैठक की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने किया जबकि मुख्य अतिथी रामेश्वर दुबे रहे।
इस मौके पर प्रमित राय, सत्यवान जायसवाल, उर्मिला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।