गोपालगंज

गोपालगंज: राजभवन में सम्मानित हुए गोपेश्वर कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ प्रकाश कुमार

गोपालगंज: राजभवन के ‘एट होम’ कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, माननीय शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार, विधान पार्षद नीरज कुमार, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी, सचिव रोबर्ट एल चोंगथु, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ए के चौधरी आदि गणमान्य व्यक्तित्व के सम्मुख बिहार- झारखंड एनसीसी अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इन्द्रबालन के द्वारा लेफ्टिनेंट डॉ प्रकाश को सम्मानित किया।

गोपालगंज जिले के डॉ प्रकाश कुमार ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, नागपुर में तीन महीने के कठोर सैन्य प्रशिक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसके लिए उन्हें डायरेक्टर जनरल बैटन और गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया था। इस प्रशिक्षण में देश के सभी राज्यों के विश्वविद्यालयों से एनसीसी ऑफिसर शामिल होते हैं। एकेडमी के साठ वर्ष के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब बिहार झारखंड निदेशालय को यह सम्मान हासिल हुआ था। इसके बीस वर्ष पूर्व वर्ष 2001 में यह उपलब्धि बिहार को प्राप्त हुई थी और अब बिहार झारखण्ड निदेशालय को संयुक्त रूप से यह यह गौरव डॉ प्रकाश कुमार ने दिलाया।

राज्यपाल फागू चौहान ने ‘ऐट होम’ फंक्शन को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स को सामूहिकता, सामाजिकता व जीवन में सामंजस्य की शिक्षा दी जाती है। रक्तदान शिविरों का आयोजन, साक्षरता अभियान, दहेज एवं नशामूलन अभियान, कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध जागरूकता अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी यह संगठन सफलतापूर्वक करता है।

‘एट होम कार्यक्रम’ नई दिल्ली में 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर लौटे बिहार झारखंड के एनसीसी कैडेट्स को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित की गई थी। इसी कार्यक्रम में गोपेश्वर कॉलेज के कैडेट रंजन कुमार सिंह को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राज्यपाल के हाथों पुरस्कार मिला।

इस सम्मान समारोह में एनसीसी के सभी आला अधिकारी समेत सूबे के महत्वपूर्ण दिग्गज भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!