गोपालगंज पुलिस ने हरियाणा के बड़े शराब कारोबारी अजीत सिंह उर्फ अजीत ख़लीला को किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने हरियाणा के बड़े शराब कारोबारी अजीत खलीला को गिरफ्तार किया है। वही अजीत ख़लीला के साथ भूपेंद्र उर्फ भुप्पी और मुजफ्फरपुर के कुख्यात शराब तस्कर सुरेश साहनी औऱ उसके साले मुन्ना महतो को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। सुरेश साहनी का नक्सली संगठन से भी तार जुड़ा हुआ है। यानी शराब के इस अवैध कारोबार का पैसा नक्सली संगठनों में भी जाता होगा।
एसपी आनंद कुमार के मुताबिक सुरेश साहनी अपने साले मुन्ना महतो को हरियाणा में पैसे की सप्लाई करता था। उसके बाद मुन्ना महतो के द्वारा हरियाणा के पानीपत निवासी भूपेंद्र उर्फ भुप्पी को शराब की डिलीवरी के लिए पैसे भेजे जाते थे। और भुप्पी के माध्यम से पैसा अजित ख़लीला के पास जाता था और अजीत ख़लीला कई ट्रकों में शराब भरकर बिहार के कई जिलों में शराब भेजता था। इस तरह से बिहार में शराबबंदी के बाद भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जाती थी।
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस के सहयोग से पानीपत से किया गया है। अजित ख़लीला हरियाणा का बड़ा शराब कारोबारी है। वह हरियाणा के पानीपत के ख़लीला गांव का रहने वाला है और उसका हरियाणा में 10 बड़े शराब के ठेके हैं। अजित ख़लीला को दो पुलिस गार्ड भी उपलब्ध कराए गए है और वह बिहार में शराब को ट्रकों के माध्यम से भेजता था। बिहार में शराब के लाने के बाद उस शराब को गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, और दरभंगा में सप्लाई की जाती थी। एसपी आनंद कुमार के मुताबिक इसमें बड़े सिंडिकेट में करीब दो दर्जन से ज्यादा माफिया शामिल हैं।
पुलिस ने पिछले दिनों एम्बुलेंस से शराब की खेप पकड़ी थी। उसी एम्बुलेंस से दो तस्कर गिरफ्तार हुए थे। जिनकी निशानदेही पुलिस को सूचना मिली थी मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुरेश सहनी मोबाइल फोन और हवाले के माध्यम से अपने साले को हरियाणा में पैसे भेजता है। और इसी माध्यम से शराब का आर्डर दिया जाता है।
एसपी आनंद कुमार के मुताबिक सुरेश के द्वारा मोबाइल से अभी तक 30 दिनों में 90 लाख रुपये भेजने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शराब के धंधे से कमाए गए पैसे को बिटकॉइन में पैसे को इन्वेस्ट किया जाता था।पुलिस हवाला कारोबार से पैसे लेनदेन का तार जोड़ रही है।
बहरहाल इस सिंडिकेट के चार माफियाओं की गिरफ्तारी से बिहार में शराब तस्करी के कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।