गोपालगंज: एम्बुलेंस पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज: बिहार में शराब बंदी के वावजूद भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। शराब की तस्करी के लिए शराब माफिया तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एम्बुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया। यह करवाई नगर थाना पुलिस ने एनएच-27 बंजारी चौक पर की है। इस मामले में पुलिस ने दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम नागेंद्र सिंह और अमरजीत सिंह हैं। जो हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं।
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया की बिहार में शराब बंदी को सख्ती से लागू करने के लिए यूपी सीमा पर लगातार वाहनों की तलाशी ली जा रही है। दो दिन पूर्व भी तलाशी के दौरान एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई थी। जो हरियाणा से बिहार लाया जा रहा था। आज फिर गुप्त सूचना के आधार पर एक एम्बुलेंस में 55 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगो की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार तस्कर हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं। उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। ताकि फारवर्ड लिंकेज और बैकवर्ड लिंकेज पता कर मुख्य सरगना की गिरफ्तारी कर सके।