गोपालगंज के फुलवरिया में आरोग्य जल कचहरी का किया गया आयोजन, पौधे लगाने का हुआ अपील
गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज गणेश डूमर पंचायत भवन के परिसर में शनिवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल फुलवरिया के सौजन्य से आरोग्य जल कचहरी का आयोजन किया गया। प्रभारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कचहरी में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पंचायत के मुखिया दिलीप बैठा ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण को संतुलित बनाने में वृक्ष के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने प्रत्येक पंचायत के लोगो से पांच-पांच फलदार वृक्ष के पौधे लगाने का अपील किया।
वही सभा को संबोधित करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि आजकल बरसात का मौसम चल रहा है। जिससे पानी जम जाने से संक्रमण बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। इसलिए आप लोग अपने आसपास व छतों पर पानी ना जमने दे। साथ ही उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों को समय से नहलाएं साफ सुथरा कपड़े पहनाये और 6 माह तक बच्चों को मां का ही दूध पिलाएं। मां का दूध पिलाने से नवजात बच्चों स्वस्थ रहते हैं। इस अवसर पर आरोग्य जल कचहरी में उपस्थित दर्जनों की संख्या लोगो ने लगभग 200 फलदार वृक्ष के पौधे पंचायत भवन के आसपास तथा सड़क के किनारे लगाया साथ ही वृक्षारोपण के पश्चात पंचायत के नवजात बच्चों को टीकाकरण भी लगाया गया।
मौके सामुदायिक उत्प्रेरक सुनील कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, एनएम पंचायत के मुखिया सुरेंद्र सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद साह, कनीय अभियंता अशोक पासवान के अलावे सभी स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे।