गोपालगंज: हरियाणा के शराब माफिया शराबबंदी को लगा रहे थे पलीता, 6 शराब माफिया गिरफ्तार
गोपालगंज: बिहार में नीतीश सरकार की शराब बंदी कानून को हरियाणा के शराब तस्कर पलीता लगा रहा है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब कुचायकोट पुलिस ने एम्बुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया। जब्त किये गए शराब के साथ जब पुलिस गिरफ्तार किये गए चालक से पूछताछ की तो उसके निशानदेही पर हरियाणा के 6 शराब माफिया गिरफ्तार किये गए। जिसमे पुलिस ने चार शराब माफियाओ को मुज़फ्फरपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया। जो शराब की तस्करी के बाद उसे बिहार के अलग अलग जिलो में सप्लाई करते थे।
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया की बिहार में शराब बंदी को सख्ती से लागू करने के लिए यूपी सीमा पर लगातार वाहनों की तलाशी ली जा रही है। तलाशी के दौरान एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब कजी बरामदगी हुई। इस मामले में हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की गयी। उनकी निशानदेही पर मुज़फ्फरपुर के शहंशाह होटल के एक कमरे से चार और हरियाणा के रहने वाले शराब माफियाओ को गिरफ्तार किया गया। वे शराब के नशे में धुत्त थे और मोबाइल फोन के जरिये वे बिहार में शराब की इंट्री कराने से लेकर उनकी डिलीवरी कराने तक निर्देश देते थे। उन्ही के आदेश पर बिहार में शराब को अलग अलग जिलो में डिलीवरी की जाती थी। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले संदीप कुमार , संजय कुमार , अनिल कुमार , रिंकी कपूर , प्रदीप कुमार और ज्ञानेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी सोनीपत के रहने वाले है और वे बिहार में लगातार शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने एक एम्बुलेंस और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है।