गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस को मिली सफलता, हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस ने दो वर्ष पहले सिरसिया गांव के एक युवक की हुई हत्या मामले का पर्दाफाश कर दिया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को यूपी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी यूपी के कुशीनगर जिले के जटहां बाजार थाने के एकवनती गांव के श्रवण वर्मा है। पुलिस के पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया की सिरसिया गांव के चंद्रिका चौधरी के पुत्र सोनू चौधरी की वर्ष 19 में हत्या करने के बाद सीवान जिले के गंडक नदी से शव बरामद किया गया था। मृतक के पिता चंद्रिका चौधरी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी थी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल सीडीआर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से इस मामले का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि सोनू चौधरी शराब के एक मामले में देवरिया जेल में बंद था। इस दौरान उसकी मुलाकात जेल में ही कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों से हुई। जेल से छूटने के बाद वह इन अपराधियों के साथ शराब के कारोबार से जुड़ गया। इस मामले में लेनदेन को लेकर सोनू को साथियो से विवाद हो गया। जिसके बाद सोनू चौधरी की हत्या कर शव को सिवान गंडक नदी के पास फेंक दिया गया। श्रवण वर्मा पर यूपी मे आधा दर्जन से अधिक थानों में गैंगस्टर, लूट, चोरी, समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।