गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी ने पेश की मिसाल, बेटी का इलाज कराने पहुंचे सदर अस्पताल
गोपालगंज के नए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने एक बार फिर मिसाल पेश की है। यहां पर डीएम ने अपनी बेटी का इलाज किसी निजी चिकित्सक से कराने के बजाए गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया। डॉ नवल किशोर चौधरी कुछ चुनिंदा सरकारी नौकरशाहों में है जिन्होंने अपनी बेटी का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया है।
जानकारी के मुताबिक डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की बेटी का अचानक तबियत खराब हो गया। मासूम बेटी के पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। वह दर्द से कराह रही थी। डीएम सरकारी काम निबटाने के बाद जैसे ही अपने डीएम आवास पहुचे। उन्हें बेटी की बीमारी के बारे में पता चला। बेटी की बीमारी से परेशान डीएम साहब किसी चिकित्सक को अपने आवास पर बुलाने के बजाए खुद बेटी को लेकर सदर अस्पताल में पहुच गए। यहां वे सदर अस्पताल स्थित एक्सरे वार्ड में गए और अपनी बेटी का एक्सरे कराया। सूत्रों के मुताबिक डीएम साहब की बेटी के पेट में दर्द था। जिसका एक्सरे कराया गया।
वही डीएम के सदर अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया। यहां अस्पताल कर्मियों ने सफाई कार्य शुरू कर दिया। इसके साथ ही सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और कर्मी सभी ड्यूटी पर अलर्ट हो गए।
बता दें कि डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी अभी हाल ही में गोपालगंज में जिला पदाधिकारी का पद ज्वाइन किये है। और उन्होंने डीएम का प्रभार लेते ही सबसे पहले सदर अस्पताल में पहुचे थे और डॉक्टरों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने की हिदायत दी थी। साथ ही डीएम ने सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों को साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया था। डीएम ने साफ कहा था कि वक्त बदल गया है इस वक्त के साथ ड्यूटी से गायब रहने वाले भी बदल जाए। नही तो उन्हें बदल दिया जाएगा। मंगलवार को डीएम ने बेटी के पेट में दर्द की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल में पहुचे है। जिसको लेकर लोगो मे अब सरकारी अस्पताल में बेहतर व्यवस्था होने की उम्मीद भी जगी है।