गोपालगंज: चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, नगद सहित 12 लाख रुपए की संपत्ति पर किया हाथ साफ
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के नगर स्थित वार्ड 2 में शनिवार की रात चोरों ने धावा बोलकर घर के मेन दरवाजे के ताला तोड़ नगद सहित 12 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि कटेया नगर के वार्ड 2 निवासी प्रभुनाथ तिवारी के घर के लोग रोज की भांति भोजन करने के बाद सोए हुए थे। उसी दौरान 5 की संख्या में आए अज्ञात चोर घर के मेन दरवाजे के ताले को तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। साथ ही बक्सा का ताला तोड़कर उसमे रखे 4 लाख 85 हजार नगद सहित आभूषण, कपड़ा एवं चांदी के सिक्के सहित लगभग 12 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली।वहीं चोरों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी किया।चोरों के निकलने के बाद हो हल्ला सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए। इस मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच शुरू कर दिया। साथ ही छपरा से डाग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच कराया जा रहा है।
इस मामले में थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच शुरू कर दी है।3 संदिग्धों के घर में डॉग स्क्वायड घुसा है,डॉग स्कवॉयड के निसंदेह पर 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। बहुत जल्द ही इस कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।