गोपालगंज: सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष कैम्प का हुआ आयोजन,
गोपालगंज में कटेया प्रखंड के सभी मतदान केंद्र पर रविवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।जहां सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहे। साथ ही सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर 6,7,8 और 8(क) जमा किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे के द्वारा कई बूथों का निरीक्षण भी किया गया।
बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विगत गुरुवार को प्रखंड परिसर में बैठक कर सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिया गया था कि रविवार को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8(क)जमा करेंगे। उसी निर्देश के तहत प्रखंड के सभी बीएलओ अपने-अपने बुथों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विभिन्न प्रपत्र जमा किए। वहीं कई बुथों का प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।