गोपालगंज: शराब की बरामदगी को लेकर छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हुई फायरिंग
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम पर उस वक्त अचानक फायरिंग होने लगी जब गुप्त सूत्रों से शराब आने की सूचना मिलने के आधार पर टीम छापेमारी कर रही थी। इस फायरिंग में में उत्पाद विभाग के दारोगा व सिपाही बाल-बाल बच गये। घटना के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने पिस्टल के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया। हालांकि तस्कर को पकड़ने के दौरान दोनों के बीच हुए झड़प में उत्पाद विभाग के दारोगा सुनील कुमार व एक सिपाही मामूली रूप से घायल हो गया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी के तरफ से गोपालपुर थाने के मंगरूछापर नहर के रास्ते शराब की बड़ी खेप बिहार आ रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने उत्पाद दारोगा सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और छापेमारी के लिए भेज दिया। अभी उत्पाद टीम मंगरूछापर नहर के समीप पहुंची ही थी कि यूपी के तरफ से करीब दो दर्जन बाइक की आती दिखाई दी। उत्पाद टीम ने शक के आधार पर इन बाइक पर सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया। तभी इनमें से एक युवक ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। उत्पाद टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर रहे युवक को दबोच लिया। जब तक उत्पाद टीम फायरिंग कर रहे युवक से उलझी रही तब तक अन्य बाइक सवार तस्कर वहां से फरार हो गये। युवकों के फरार हो जाने के बाद पुलिस ने मौके से पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो बाइक, 582 बोतल शराब व दो तस्कर को पकड़ लिया। इसकी जानकारी उत्पाद टीम ने उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार व गोपालपुर थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गोपालपुर थाने की पुलिस व उत्पाद अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी। पकड़े गये तस्कर मीरगंज थाना क्षेत्र के अवदान पट्टी गांव निवासी हरेराम यादव व फुलवरिया थाना क्षेत्र के माधव मठ गांव निवासी बृजेश शाह हैं। जिसके खिलाफ गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।