गोपालगंज: थावे बीआरसी में बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू
गोपालगंज: थावे के प्रखण्ड संसाधन केन्द्र थावे में बिहार शिक्षा परियोजना गोपालगंज के तत्वधान में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षक (उत्प्रेरकों) का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। जिसमें प्रशिक्षक बृजकिशोर मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों को प्रतिभागियों द्वारा विद्यालय के चेतना सत्र का अवलोकन, स्वागत ,परिचय तथा निबंध प्रशिक्षण की पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य, विद्यालय भ्रमण, आवश्यकता, समस्याएं एवं उनके समाधान पर चर्चा के बारे में प्रशिक्षण दिया। भोजनावकाश के उपरांत प्रशिक्षिका नीता सिंह ने बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा की।
प्रशिक्षण में जिले के 60 उत्प्रेरक भाग लिए। ये उत्प्रेरक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों को प्रशिक्षण देगे तथा उनके अधिकार और कर्त्तव्य के बारे में जानकारी देंगे। प्रशिक्षण के दौरान संभाग प्रभारी मनीष कुमार, राकेश भारती ,जैनेंद्र शुक्ला, संजय मिश्रा ,वसीम अख्तर,बृजेश राय, देवेंद्र मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता व पंकज कुमार आदि प्रतिभागी शामिल थे।