गोपालगंज: सड़क नहीं बनाए जाने से लोग हुए आक्रोशित, आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान
गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय की बुचेयां पंचायत के वार्ड 14 मस्जिद टोला में सड़क नहीं बनाए जाने से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार को आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मस्जिद टोला के लोगों ने यह एलान किया कि अगर सड़क नहीं बनाई गई तो वे लोग आगामी पंचायत चुनाव को बहिष्कार करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनके टोला में ही यादव टोली पड़ता है। यहां उत्क्रमित विद्यालय भी है। सड़क नहीं बनाए जाने से टूटे सडको पर हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि सड़क बनाने के लिए जमीन आड़े आ रही थी। यह समस्या भी दूर हो गई। कुछ लोगों ने सड़क के लिए अपनी निजी जमीन उपलब्ध करा दिया है। जमीन उपलब्ध होने के बाद पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाने के लिए कई बार कहा गया। लेकिन सड़क बनाने की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में सड़क बनाने का आश्वासन दिया जाता है। लेकिन चुनाव के बाद यह आश्वासन सभी भूल जाते हैं। लोगों ने कहा कि अगर सड़क नहीं बनाई गई तो वे लोग आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इससे पहले सडक का निर्माण हो जाना चाहिए।