गोपालगंज: ट्रक और कार में भिड़न्त, कार सवार दो युवको की घटनास्थल पर मौत, एक युवती घायल
गोपालगंज के कुचायकोट थाने के सासामुसा में बजरंग टाकिज के समीप एनएच 28 पर बुधवार की सुबह ट्रक और कार की हुई भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इसके बाद धक्का मारने वाले ट्रक और कार को जब्त कर लिया। मामले की जांच के दौरान मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के सुकसेनवा गांव के निवासी 22 वर्षीय सद्दाम और 25 वर्षीय शाहरुख़ के रूप में की गई। वहीं एक जख्मी युवती की पहचान करने में पुलिस की टीम जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि एक कार पर सवार होकर दो युवक और एक युवती गोपालगंज से भोपाल अपने पढाई के सिलसिले में जा रहे थे। तीनो बीटेक के छात्र-छात्राए थी। जब उनकी कार कुचायकोट थाने के सासामुसा में बजरंग टाकिज के समीप एनएच 28 पहुंची तभी कार चालक युवक ने अपना नियन्त्रण खो दिया और कार दूसरे लेन में चली गई, जहां ट्रक से जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। करीब सवा मीटर चौड़ी डिवाइडर को पार कर कार दूसरे लेन में चली गई थी। इसमें दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवती की हालत गंभीर है। जिस कार में ये तीनों सवार थे, वह मध्य प्रदेश के नंबर की थी।
एसपी मनोज तिवारी के अनुसार कार सभी लोग उत्तर प्रदेश होते हुए मध्य प्रदेश जा रही थी। कार की स्पीड भी काफी अधिक थी। इसी बीच एक कंटेनर को ओवरटेक करने के चक्कर में कार का बैलेंस अपने स्पीड से बिगड़ गया, वो सीधे सवा मीटर चौड़े डिवाइडर को पार कर उत्तर प्रदेश से बिहार आने वाले लेन में चला गया। इसके बाद उसी लेन पर आ रही ट्रक ने कार में धक्का मार दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि लड़की का परिवार दोनों लड़कों को नहीं जानता है। ये तीनों मंगलवार को मुजफ्फरपुर गए थे और आज वहीं से लौट रहे थे। जबकि दोनों, लड़के पिछले एक सप्ताह से अपने घर आये हुए थे।