गोपालगंज

गोपालगंज में गंडक नदी के कटाव में ढ़ह गया वर्षों पुराना शिव मंदिर

गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखण्ड के विशम्भर पुर गाँव में गंडक नदी ने कई पिछले महीनों से कहर जारी था. कटाव की वजह से विशम्भरपुर गाँव में कई दिनों से लोग पलायन कर रहे है. इसी बिच गांव का इकलौता और पुराना शिवमंदिर ताश के पत्ते की तरह ढ़ह गया और गंडक में विलीन हो गया. स मंदिर के गिरते समय कुछ ग्रामीणों ने इसका विडियो भी अपने मोबाइल में बनाया. इस मोबाइल विडियो में साफ सुना जा सकता है. जब यह मंदिर गिरने लगा, तब लोग भगवान के जयकारे लगाये. जब गाँव के लोगों ने उस मंदिर को ताश की पत्तो की तरह बिखरता देख उनके आंसू छलक पड़े.

अभी भी गंडक नदी के कटाव का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. कटाव के प्रभाव को देखते हुए गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र, मध्य विद्यालय और इंटर कॉलेज पर भी आने वालो दिनों में खतरे में माना जा सकता है. वही गाँव लोगों का कहना है की कटाव रोकने के लिए जिला प्रशासन और सरकार के द्वारा अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!