गोपालगंज: कृषि बिल के समर्थन में गोपालगंज पहुंचे बस्ती सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी
गोपालगंज: भाजपा के बिहार प्रभारी सह बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी कृषि बिल के समर्थन में आज गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है गांव गरीब और किसान के विकास पर ही विशेष रूप से काम कर रही है। परंतु कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा मोदी जी द्वारा लिए गए सभी निर्णय पर विरोध प्रदर्शन करना और हर तरह से भाजपा को बदनाम कर देश में उन्माद पैदा करने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि किसान आंदोलन में किसानों को चेहरा बनाकर यह लोग कई तरह से षड्यंत्रकारी काम कर रहे हैं। क्योंकि देशद्रोहियों को जेल से छुड़ाने 370 हटाने 35A हटाने जैसी मांगों से किसानों का क्या लेना देना है। सरकार किसानों के विकास के लिए हर संभव प्रयास में लगी है उनकी आय दोगुनी करने के लिए कानून बना रही है और इस आंदोलन के दरमियान आज भी सरकार किसानों की शंकाओं को दूर करने का वादा कर रही है। किसानों के हर संदेह को दूर करने के लिए बात कर रही है। परंतु चंद वामपंथी विचारधारा के लोगों द्वारा किसानों को भड़काया जा रहा है, ताकि देश का माहौल खराब हो।
उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप सरकार द्वारा लिए गए राष्ट्रहित के निर्णय को सपोर्ट करें। इसलिए हम लोग गांव गांव में किसान चौपाल लगाकर किसानों का संदेह दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकतर किसान इस बात को समझ भी गए हैं इसलिए भाजपा राजस्थान और बिहार में भी पूर्ण बहुमत से जीतकर सत्ता में आई है।
इस बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी तथा बरौली के विधायक रामप्रवेश राय के साथ ही पार्टी के जिला पदाधिकारीयों की टीम तथा भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।