गोपालगंज के सिधवलिया में बिजली के करंट लगने से 50 वर्षीय किसान की मौत, घर में मचा कोहराम
गोपालगंज में 50 वर्षीय किसान की बिजली के करंट लगने से जहां मौत हो गई। वही इस मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव की है। 50 वर्षीय मृतक का नाम वजीर अंसारी है। वह सीधे बलिया के बिशुनपुर गांव का रहने वाला है।
बताया जाता है कि वजीर अंसारी अपने घर में बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान वह 11 केवी के तार की चपेट में आ गया। जिससे बिजली का करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है।