गोपालगंज: एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप पलटी, आधा दर्जन मजदूर हुए घायल
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर बेलवनवा हनुमान मंदिर के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में मजदूरों से भारी पिकअप पलट गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली से मजदूरों को लेकर एक पिक अप कटिहार के लिए निकली थी। शुक्रवार की शाम कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बेलवनवा हनुमान मंदिर के पास गलत दिशा में आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गई। जिसमें पिकअप सवार आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मजदूरों के बारे में जानकारी ली जा रही है और गंभीर रूप से घायल पिकअप सवारों को सदर अस्पताल में भेजने की तैयारी है।