गोपालगंज के भोरे विधानसभा में मंगलवार को होगी सीएम नितीश कुमार की चुनावी सभा, तैयारियां पूरी
गोपालगंज के भोरे विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर अब राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा भोरे में होनी है। इसे लेकर एनडीए द्वारा तैयारियां की जा रही है।
इसकी जानकारी देते हुए जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को 10:45 बजे सुबह पहुंचेंगे। जहां 40 मिनट तक उनकी सभा होगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस सभा में एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। सभा स्थल पर जाने के लिए सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा।
वहीं सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ता में काफी उत्साह है।