गोपालगंज: थावे मंदिर में शारदीय नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने बाहर से ही मां भवानी की पूजा-अर्चना
गोपालगंज: शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने बाहर से ही मां भवानी की पूजा-अर्चना की। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकारी आदेश के आलोक में मंदिर में पूजा-पाठ पर 26 अक्टूबर तक के लिए रोक लगायी गयी है। इसलिए श्रद्धालुओं के लिए पट्ट बंद कर दिया गया है।
लेकिन, मंदिर का पट्ट बंद होने के बावजूद सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। मंदिर का पट्ट बंद रहने पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के प्रवेश व निकास द्वार के बाहर ही पूजा-अर्चना की और मां से आशीर्वाद मांगा। वहीं पुजारियों द्वारा मंदिर परिसर में मां दुर्गा का पाठ पढ़ा जा रहा है। दुकानों को बंद करने के आदेश को लेकर स्थानीय दुकानदार काफी परेशान हैं।
दुकानदारों का कहना है कि कमाई के दिनों में ही बंदी रहने से परिवार का पालन-पोषण मुश्किल पड़ रहा है। पुजारी भी मंदिर बंद रहने से प्रभावित हैं। पुजारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद होने से दिन-प्रतिदिन स्थिति दयनीय होती जा रही है। परिवार का खर्च चलाने के लिए मंदिर ही एक सहारा है। वह भी कोरोना को लेकर बंद कर दिया गया है।