गोपालगंज: कोरोना संक्रमण को लेकर शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर का पट्ट रहा बंद, श्रद्धालुओं में मायूसी
गोपालगंज: आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन पूरे जिले में माँ के शैलपुत्री रूप की पूजा हो रही है तो वही शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर बंद होने से श्रद्धालुओं में मायूसी है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकारी आदेश के आलोक में मंदिर में पूजा-पाठ पर 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक के लिए रोक लगायी गयी है। लेकिन, मंदिर का पट्ट बंद होने के बावजूद शनिवार की सुबह से ही मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे। मंदिर का पट्ट नहीं खुलने से श्रद्धालुओं ने मंदिर के प्रवेश व निकास द्वार के बाहर ही पूजा-अर्चना की और मां से आशीर्वाद मांगा। इसके बाद वहां से घर वापस लौट गए। इधर, दुकानों को बंद करने के आदेश को लेकर स्थानीय दुकानदार काफी परेशान हैं। दुकानदारों ने कहा कि कमाई के दिनों में ही बंदी रहने से परिवार का पालन-पोषण मुश्किल पड़ रहा है।
थावे दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी सुरेश पाण्डेय ने बताया कि यह मंदिर शिद्धपीठ है। यहाँ रहशु भगत ने मां को बुलाया था नवरात्र के समय उत्तर प्रदेश, नेपाल से श्रद्धालु हजारो की संख्या में आते थे। लेकिन इस नवरात्र मंदिर बंद होने से जो श्रद्धालु आ रहे हैं वे बिना दर्शन के वापस लौट रहे हैं।