गोपालगंज: लुहसी के तीन 3 किलोमीटर के दायरे में स्वास्थ्य जांच के लिए 59 कर्मी किए गए प्रतिनियुक्त
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के लुहसी गांव के एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संक्रमित व्यक्ति को जांच और इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। वही उसके संपर्क में आने वाले उसके परिवार और गाड़ी चालक सहित 28 लोगों को जांच के लिए मीरगंज साहू जैन माध्यमिक सह इंटर कालेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर निर्देश पर लुहसी और उसके आसपास के 3 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के बाद इस क्षेत्र में 14 दिनों के अंदर ना तो कोई आ सकता है। और ना ही इस क्षेत्र के लोगों को बाहर जाने की इजाजत है।
इस दौरान 3 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले घरों के लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए उचकागांव स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 59 कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। जिसमें प्रखंड के 8 एएनएम, पांच आशा फैसिलिटेटर, 23 आशा कार्यकर्ता और 23 सेविका कार्यकर्ता शामिल हैं। जिन्हें अपने क्षेत्र का बंटवारा कर 14 दिनों तक पचास पचास घरों के लोगों का प्रतिदिन स्क्रीनिंग करना है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र की आशा और सेविका के द्वारा अपने निर्धारित 50 घरों का स्क्रीनिंग करने के बाद डाटा संकलन कर प्रतिदिन अपने संबंधित पंचायत के एएनएम को डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके बाद इस क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त सभी एएनएम के द्वारा प्रतिदिन डाटा संकलित कर सामुदायिक उत्प्रेरक को सूचना उपलब्ध कराया जाएगा।