गोपालगंज के बैकुण्ठपुर थाना में शांति समिति की हुई बैठक, आपसी भाईचारा बनाने की हुई अपील
गोपालगंज के बैकुंठपुर में थाना परिसर में मंगलवार को सभी जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना अध्यक्ष लछमी नरायण महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी पार्टी के नेतागण एवं जनप्रतिनिधियों से होली के दिन आपसी भाईचारे व आपसी सौहार्द बनाने की अपील की गई।
थाना अध्यक्ष लछमी नरायण महतो ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसे सभी लोग आपसी सहयोग बनाकर पर्व को मनाए। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली के दिन किसी भी तरह के उत्पाद फैलाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर बताएं उन पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि होली को लेकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। थाना क्षेत्र में कहीं दारू बिकती है उसका संदेश थाना तक पहुंचाया जाए, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। होली के दिन किसी भी प्रकार की उपद्रव नहीं हो इस की अपील थाना अध्यक्ष द्वारा की गई।
बैठक में बैकुण्ठपुर के सब इनस्पेक्टर मुकेश कुमार, एसआई गौतम तिवारी, एसआई बम बहादुर चौधरी, एसआई प्रदुमन सिंह, एएसआई भृगुनाथ सिंह, रेयाज हुसैन, इंदू भूषण सिंह, व्यवसायी सिरसा मानपुर के बीडीसी बिक्कु सिंह, हमीदपुर मुखिया सुरेश राय, बिरैन्द्र सिंह, असलम अंसारी, किसना प्रसाद, भरत दास, खैरा के मुखिया वकील सिंह, जनप्रतिनिधि से लेकर दोनों कौम के लोग शामिल हुए।