गोपालगंज: कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन फॉर्म लेने आई एक महिला प्रत्याशी ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
गोपालगंज शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन फॉर्म लेने आई एक महिला प्रत्याशी ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। प्रत्याशी के हल्ला-हंगामा करने के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर जुट गए। बाद में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सदर सीओ मौके पर पहुंचे व प्रत्याशी को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
बताया गया है कि भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष मंजू कुमारी चौहान बरौली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के लिए नामांकन फॉर्म लेने के लिए जिला निर्वाचन विभाग में गुरुवार को पहुंची थीं। वहां पूर्व से नामांकन होने के कारण मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मी उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल रहे थे।
प्रत्याशी मंजू कुमारी ने बताया कि वह जब शहर के मौनिया चौक पर पहुंची तो वहां से पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। फिर कचहरी रोड में रोका गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट के गेट पर रोका गया। जब सभी जगहों से वह निकल कर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन विभाग में पहुंची तो वहां रोकने का प्रयास व दुर्व्यवहार किया गया। उधर, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दुर्व्यवहार से इनकार किया है।