गोपालगंज में राजद के तीन प्रत्याशियों ने बैकुंठपुर, हथुआ और बरौली विधानसभा से किया नामांकन
गोपालगंज के छह विधानसभा सीटों के लिए जारी नामांकन के छट्टे दिन बुधवार को सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल रहा। सुबह 11 बजे से ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। राजद के सभी तीनो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। यहां बैकुंठपुर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के तौर पर प्रेमशंकर राय ने नामांकन किया। जबकि बरौली विधानसभा सीट से राजद के प्रदेश महासचिव रियाजुल हक उर्फ़ राजू ने राजद से परचा दाखिल किया। वहीं हथुआ विधानसभा से राजद जिलाध्यक्ष राजेश कुमार कुशवाहा ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट व हथुआ अनुमंडल कार्यालय परिसर में विशेष चौकसी बरती गई।
रियाजुल हक उर्फ़ राजू राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष भी है, वहीं वर्तमान में प्रदेश महासचिव है। उनकी परम्परागत सीट गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र रही है। पिछली बार भी उन्होंने राजद के टिकट पर गोपालगंज विधानसभा से चुनाव लड़ा था लेकिन वो चुनाव हार गए थे। लेकिन इस बार पार्टी ने बरौली विधायक मो. नेमतुल्लाह का टिकट काटकर रियाजुल हक़ उर्फ़ राजू को बरौली का उम्मीदवार बनाया है। नामांकन दाख़िल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुवे रियाजुल हक़ उर्फ़ राजू ने कहा कि मै बरौली के विकास के लिय आया हूँ। बरौली में बाढ़ एक बड़ी समस्या है। सबसे पहले मैं बाढ़ से लोगों को स्थाई निदान दिलाऊंगा। उन्होंने कहा की वो पूरी तरह से जनता के लिए समर्पित है और जनता जब याद करेगी मैं हाज़िर रहूँगा।
वहीं हथुआ विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के तौर पर राजद जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा ने नामांकन किया है। राजेश सिंह कुशवाहा पिछली बार हथुआ विधानसभा क्षेत्र निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़े थे। लेकिन उन्हें जित हासिल नहीं हुई थी। इस बार वह राजद के उम्मीदवार बनर अपना किस्मत आजमा रहे है। हथुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा की उनकी सबसे बढ़ी प्राथमिकता किसान की परेशानिया खत्म करनी होगी। किसानो को खेती के लिए उपयुक्त सुविधा मुहैया करना ही उनकी सबसे बढ़ी जिम्मेदारी होगी। साथ ही साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक और रोजगार ये भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
बैकुंठपुर से राजद के उम्मीदवार के तौर पर प्रेमशंकर राय ने अपना पर्चा दाख़िल किया है। प्रेमशंकर राय बैकुंठपुर के पूर्व विधायक और दिवंगत देवदत्त प्रसाद के पुत्र है। 10 वर्ष पूर्व उनके पिता का देहांत हो गया था। देवदत्त प्रसाद बैकुंठपुर से तीन बार विधानसभा चुनाव में जित हासिल किया था। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में प्रेमशंकर राय की माँ मनोरवा देवी चुनाव मौदान में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में थी। इस बार विधानसभा चुनाव में राजद ने प्रेमशंकर राय पर अपनी उम्मीद दिखाते हुए बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। नामांकन दाख़िल करने के बाद उन्होंने बताया की उनके क्षेत्र की सबसे बढ़ी समस्या बाढ़ की है। अगर वो चुनाव जित जाते है तब उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी क्षेत्र वासियों को बाढ़ की समस्या से निजाद दिलाना।