गोपालगंज में बढ़ते अपराध को लेकर भाकपा माले ने सड़क जाम कर किया जमकर प्रदर्शन
गोपालगंज में बढ़ते अपराध को लेकर भाकपा माले ने जमकर उग्र प्रदर्शन किया। वही सैकड़ो की संख्या में माले कार्यकर्ताओ ने विजयीपुर प्रखंड के मुसहरी में सडक जाम कर घंटो हंगामा किया। प्रदर्शनकारी भोरे विजयीपुर मुख्य मार्ग जाम कर जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन एक खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
दरअसल विजयीपुर में बीते दो सप्ताह पूर्व सडक दुर्घटना में धर्मेन्द्र यादव नाम के युवक की मौत हो गयी थी। इस मौत को लेकर भी माले समर्थक हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। माले समर्थको के प्रदर्शन की वजह से भोरे से विजयीपुर होकर देवरिया जाने वाला मुख्य मार्ग घंटो जाम हो गया। जिसकी वजह से इस सड़क मार्ग पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।
माले समर्थको का आरोप था की जिले से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक हर जगह अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है। जबकि पुलिस अपराधियो की गिरफ़्तारी के बदले आम आदमी को ही परेशान कर रही है। इसलिए वे नीतीश सरकार से अपराध पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे है।
बाद में विजयीपुर पुलिस के समझाने के बाद लोगो का हंगामा शांत हुआ और तब जाकर इस सडक मार्ग पर परिचालन शुरू हो सका है।