गोपालगंज सदर अस्पताल में हो रहा है खून का गोरखधंधा !
गोपालगंज सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों को खून के काले गोरखधंधे का शिकार होना पड़ रहा है। मरीजों को रेड क्रॉस सोसाइटी से खून उपलब्ध ही नहीं हो पाता है। इस बैंक में शुरू से ही ब्लड की कमी है। जिले में लाल खून का काला खेल जारी है।
खून का गोरखधंधा मरीजों की जान पर भारी पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार ब्लैक मार्केट में मुंह मांगी रकम पर खून उपलब्ध कराया जाता है। वह भी सीवान और गोरखपुर से मंगाने के नाम पर, अकसर देखा जाता है कि खून के अभाव में हर दिन सदर अस्पताल से 8 से 10 मरीजों को गोरखपुर या पटना रेफर करना पड़ता है।
इस खेल के कारण एक गरीब इंसान को खून नहीं मिलता है और वह दम तोड़ देता है। बताया जाता है कि ब्लड बैंक में महज छह यूनिट खून उपलब्ध है। वह भी महज तीन ग्रुप का ही ब्लड है। शहर के कई रिक्शा चलाने वाले से लेकर स्मैकी तक माफियाओं के साथ जुड़े हुए हैं। ये माफियाओं के कहने पर अपना ब्लड बेचने का काम करते हैं, जिससे दूषित रक्त मार्केट में पहुंच जाता है और इसके चढ़ाए जाने से मरीज संक्रमित हो जाता है।