गोपालगंज

गोपालगंज उत्पाद विभाग ने शराब कारोबारी के खिलाफ की कारवाई, अधिकारियों के विरुद्ध झूठे मुक़दमे दर्ज

गोपालगंज में शराब तस्करी को रोकने के लिए गोपालगंज पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा जहां लगातार छापामारी की जा रही है वहीं इस छापामारी में बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी भी हुई और शराब के धंधे से जुड़े कुछ तस्कर भी गिरफ्तार किए गए। लेकिन अब यह तस्कर गिरफ्तारी से बचने के लिए और उत्पाद विभाग और पुलिस के अधिकारियों से बचने के लिए नए-नए हथ्गंड अपना रहे हैं। यह शराब तस्कर झूठी कहानियां गढ़ कर और झूठे मुकदमें अधिकारियों पर कर रहे हैं।

अधिकारियों के द्वारा शराब धन्धाबजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व शराब के धंधेबाजो ने उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग की थी और जो शराब की बड़ी खेप थी उसको बचाने की कोशिश की थी। उत्पाद विभाग ने 1 सप्ताह पूर्व माझा गढ़ के मध्य में एक ट्रक, एक बोलेरो, पिकअप और एक ऑटो बरामद किया था। जहां से करीब 600 कार्टन शराब जप्त किया गया था। इस दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारीयों पर फाइरिंग हो गया। उसी तरह से उत्पाद विभाग के निरीक्षक रंजन कुमार सिंह ने जादवपुर के कई ठिकानों पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी की। उसी कारवाही से बचने के लिए शराब तश्कर अपने घर की महिलाओं को अपने बचने के उपयोग में ला रहे हैं। पाराश सिंह पर उत्पाद विभाग ने 2018 में ही 90 लीटर शराब के साथ मामला दर्ज कर 88/18 में जेल भेजा था। उसके बाद जेल से बाहर आने के बाद फिर से पाराश सिंग लगातार शराब का कारोबार कर रहे थे। गुप्त सुचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छापामारी कर 165 लीटर शराब बरामद किया और पाराश सिंह पर 215/19 – 24.06.19 को मामला दर्ज किया। लेकिन आरोपी पाराश सिंह मौके से फरार हो गए।

वहीँ उत्पाद विभाग के कार्यवाही के बाद नगर थाना के नवादा खास के रहने वाले पाराश सिंह की पत्नी कांति देवी से सीजेएम के कोर्ट में 26.06.19 को केस संख्या 1532/19 परिवाद दाएर कर अपने पति पर उत्पाद विभाग द्वारा झूठा मुकदमा का आरोप लगते हुवे महिलाओं ने शराब उत्पाद विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में झूठे मुकदमे कर दिए। ताकि अधिकारी दबाव में आकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई ना करें।

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सन 2018 में भी आरोपी को जेल भेजा गया था। फिर उसके द्वारा शराब का कारोबार शुरू किया गया। जिसके सुचना मिलने पर उसके घर छापेमारी कर फिर से शराब बरामद किया गया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी से उत्पाद विभाग के अधिकारियों के खिलाफ झूठे मुकदमे करवाएं। हालांकि उत्पाद अधीक्षक ने कहा है कि हम धंधेबाजो के इस झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। शराब धंधेबाजों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।

वहीं गोपालगंज में एपीपी रविभूषण कुमार ने बताया कि पिछले 1 साल में उत्पाद विभाग और गोपालगंज पुलिस की शराब माफियाओ लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही किया है। जाहिर है इसे रोकने के लिए अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!